PM kisan yojana : 8.67 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे 2000 रुपए कि किश्त, रिकार्ड ठीक होने पर नम्बर तक आते रहेंगे किसानों के खाते में पैसा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 8 करोड़ 67 लाख, 33 हजार 956 किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं। और बाकी किसानों को नम्बर तक भेजा जाता रहेगा पैसा.
अगस्त से नम्बर तक तक के बीच भेजी जाने वाली किश्त के लाभार्थी 10 करोड़ 33 लाख तक होने कि संभावना है. जैसे-जैसे किसानों का डाटा वेरिफाई होता रहेगा किसानों के खाते में पैसा पहुंचता रहेगा. 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के खाते 2000 रुपए कि रकम भेजें थे. और अब जो भी बाकी किसान है। उनका डाटा वेरिफाई करके उनको भी 2000 रुपए का किश्त भेजा जाएगा।
किस राज्य में कितने लोगों को मिला लाभ:-
> पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लोगों को पैसा मिल रहा है. लेकिन ममता बनर्जी ने इस योजना को अपने राज्य में लागू नहीं किया ।
> सबसे अधिक लाभ लेने में यूपी आगे है। यहां लगभग 1,12,01,411 किसानों को लाभ मिला है. क्योंकि यह सबसे बड़ा प्रदेश है और कृषि विभाग ने बहुत तेजी से डाटा का काम किया है.
> बड़ा राज्य होते हुए भी मध्य प्रदेश में अब तक महज 2,118 किसानों को ही छठी किश्त मिली है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 8 करोड़ 67 लाख, 33 हजार 956 किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं। और बाकी किसानों को नम्बर तक भेजा जाता रहेगा पैसा.
अगस्त से नम्बर तक तक के बीच भेजी जाने वाली किश्त के लाभार्थी 10 करोड़ 33 लाख तक होने कि संभावना है. जैसे-जैसे किसानों का डाटा वेरिफाई होता रहेगा किसानों के खाते में पैसा पहुंचता रहेगा. 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के खाते 2000 रुपए कि रकम भेजें थे. और अब जो भी बाकी किसान है। उनका डाटा वेरिफाई करके उनको भी 2000 रुपए का किश्त भेजा जाएगा।
किस राज्य में कितने लोगों को मिला लाभ:-
> पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लोगों को पैसा मिल रहा है. लेकिन ममता बनर्जी ने इस योजना को अपने राज्य में लागू नहीं किया ।
> सबसे अधिक लाभ लेने में यूपी आगे है। यहां लगभग 1,12,01,411 किसानों को लाभ मिला है. क्योंकि यह सबसे बड़ा प्रदेश है और कृषि विभाग ने बहुत तेजी से डाटा का काम किया है.
> बड़ा राज्य होते हुए भी मध्य प्रदेश में अब तक महज 2,118 किसानों को ही छठी किश्त मिली है।
0 Comments