Ujjwala Yojana ( फ्री गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कैसे करें ) पूरी जानकारी ।।

PMUY ( फ्री गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कैसे करें ) 2020 पुरी जानकारी 


उज्जवला योजना - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना कि शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश से हुआ था।

PMUY के तहत सरकार गरिबी रेखा से नीचे जिवन यापन करने वाले लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन देता है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ( PMUY ) केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाया जाता है।

किसे मिलता है PMUY का लाभ ? 
PMUY में साल 2011 की जनगणना के अनुसार जो परिवार ( BPL) कैटेगरी में आते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला का लाभ मिल सकता है। इस योजना के तहत सरकार ने कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसका लाभ घर के महिलाओं को ही मिलता है तो इसका आवेदन भी आपको घर के महिला के नाम पर ही करना चाहिए।

कहां से होगा आवेदन --
PMUY के आवेदन के लिए आपको नजदीक एलपीजी सेन्टर जाना होगा। उसके बाद वहां से आपको आवेदन फार्म लेना होगा और उस फार्म को आपको भरना होगा और उसके साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे - BPL कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बेंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि इन सभी कागजों का फोटो कापी आवेदन फार्म में एटेचमेंट करके एलपीजी सेन्टर में जमा कर देना होगा। ध्यान रहे कि इसका लाभ घर के महिलाओं को ही मिलता है तो इसका आवेदन भी आपको घर के महिला के नाम पर ही करना होगा।

मुख्य फार्म :--

PMUY में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज -
1. BPL कार्ड और राशन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. वोटर आईडी कार्ड
4. पासपोर्ट साइज फोटो 
5. बेंक अकाउंट आदि
इन सभी कागजों का काफी चाहिए।

Post a Comment

3 Comments

  1. Mera fto likha raha hai sir to kab Taj aayega paisa

    ReplyDelete
  2. जिसके नाम पर गैस कनेक्शन लेना है उसके नाम से राशन कार्ड हो जरूरी है

    ReplyDelete